
किसानों का राजनैतिक संवाद | राष्ट्रीय किसान मंच | रायबरेली
राष्ट्रीय किसान मंच के तत्वाधान में आयोजित किसानों का राजनैतिक संवाद कार्यक्रम रायबरेली जिले के महाराजगंज तहसील के ठाकुरपुर कैड़ावा गांव में संपन्न हुआ। जिस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए संगठन के अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री लाल बहादुर सिंह जी ने कहा कि मौजूदा समय में वर्तमान सरकार का रवैया किसानों के प्रति उदासीन है व आए दिन प्रदेश में सरकारी महकमे के अधिकांश दफ्तरों में घूसखोरी व किसानों की अनसुनी हो रही है जिस वजह से अब समय आ गया है कि किसानों को सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई में सहभागी होना पड़ेगा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ओपी यादव ने कहा कि अतीत में सभी सरकारों ने किसानों के लिए बहुत सारे कार्य किए किंतु कुछ बुनियादी कार्य अभी भी आवश्यकता से बहुत कम हैं जिनकी सुध मौजूदा सरकार को जरूर लेनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि गत वर्ष देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें पंजाब के नतीजे देश को चौंकाने वाले नतीजे रहे। पंजाब में आम आदमी पार्टी रिकॉर्ड सीटों के साथ सत्ता हासिल करने में कामयाब रही तथा मान साहब के नेतृत्व में पंजाब प्रगति कर रहा है ! तो वहीं देश के विभिन्न राज्यों में किसान नौजवान आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं व पार्टी दिन-प्रतिदिन किसानों नौजवानों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है ।
विदित हो कि उपरोक्त कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगर निकाय चुनाव लखनऊ के प्रभारी पं० शेखर दीक्षित जी को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था किंतु कुछ राजनीतिक कारणों से अध्यक्ष जी कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ० राम सागर रावत जी, राम लखन , बाबूलाल लोधी राजेश कुमार और प्रदेश संगठन मंत्री डॉ विजय रावत सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य किसान मौजूद रहे और कार्यक्रम का सफल संचालन पं० आशीष मिश्रा ने किया ।
मुख्य अतिथि – मा० पं० शेखर दीक्षित जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय किसान मंच
गरिमामयी उपस्थिति –
श्री ओपी यादव
राष्ट्रीय महासचिव
राष्ट्रीय किसान मंच
संजय द्विवेदी
संगठन मंत्री
श्री लाल बहादुर सिंह
अध्यक्ष अनुशासन समिति
अरुण कुमार बाबा
अध्यक्ष अवध
पं० वेद प्रकाश बाजपेई
महासचिव अवध
सर्वेश पाल
प्रदेश उपाध्यक्ष अवध
कार्यक्रम स्थल – ठाकुरपुर कैड़वा पोस्ट – मऊ गरवी थाना व तहसील महाराजगंज जनपद रायबरेली
आयोजक- डॉ० रामसागर रावत व बाबूलाल लोधी
प्रतिलिपि-
1.श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय – महाराजगंज
2.श्रीमान क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई (L.I.U.)









